गोरखपुर : युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, शव को लाकर फेंके जाने की आशंका

By: Ankur Fri, 04 June 2021 7:23:09

गोरखपुर : युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, शव को लाकर फेंके जाने की आशंका

शुक्रवार की सुबह गोरखपुर के सहजनवां इलाके के सिसई गांव में तब सनसनी मच गई जब सिसई-करतहरी मार्ग पर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवती की पहचान नहीं हो पाई हैं और देखने से उसकी उम्र 22 से 25 वर्ष लग रही है। पुलिस अधिकारियों ने शव को देखने के बाद बताया कि 24 घंटे भीतर युवती की हत्या हुई है। पुलिस को आशंका है कि कहीं और पर वारदात करने के बाद शव को लाकर फेंका गया है। पुलिस आसपास के जिलों से लापता हुई युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि पहचान होने के बाद घटना का पर्दाफाश किया जा सके। गोरखपुर के साथ ही आसपास के जिले की पुलिस को फोटो भेजी गई है। एसपी नार्थ ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही शिनाख्त कर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सिसई गांव में शुक्रवार की सुबह आठ बजे लोग राप्ती नदी के बांध पर टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर लिप्टस के बगीचे में सफेद चेकदार चद्दर की गठरी पर पड़ी। संदेह होने पर उन्होंने चद्दर खोला तो युवती का शव पड़ा था। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे सिसई गांव के पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सहजनवां थानेदार संजय मिश्र मौके पर पहुंच गए। आसपास के गांववालों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

शव को चद्दर में बांधकर फेंका गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी पुलिस फोर्स, फारेंसिंक व डाग स्क्वाड टीम के साथ मौके पहुंच गए। पुलिन ने युवती के पहचान की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती के शरीर पर नीला छीटेदार कुर्ती और काला लैगिंस था। गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को चद्दर में बांधकर लाकर फेंका गया था। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह मालूम होगी। शिनाख्त की कोशिश चल रही है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका के बाद अब UK में भी बच्चों को लगेगा फाइजर का टीका, मिली मंजूरी

# इस बेटी के परिवार पर कोरोना ने ढाया कहर, मां के बाद अब भाई की चिता को दी अग्नि, पिता वेंटिलेटर पर

# अच्छी खबर! रोजाना मिलने वाले मरीजों में आई 68% की गिरावट, 60% से ज्यादा बुजुर्गों को लगाई गई पहली डोज

# पाकिस्तान में वैक्सीन को लेकर दिखी सख्ती, जिन सरकारी कर्मियों ने टीका नहीं लगवाया उनकी रूकेगी तनख्वाह

# अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान की पहल, लड़ाकू विमानों को दी अपने एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com